Sunday, June 10, 2012

जल्द ही एक और कत्ल


जल्द ही एक और कत्ल

हां कातिल हूंमैं
जब से होश संभाला जब से ही
कभी उम्मीदों का
कभी भावनाओं का
कभी दोस्ती का
तो कभी प्यार का
कत्ल ही कियामैंने
नहीं जानता
ऐसा क्यों और कैसे हुआ?
खोज कियाशोध भी किया
फिर भी नहीं जान पाया
अब इतना दूर निकल आया हूं
कि सोचना का वक्त कहां
हां वक्त पहले कहां थामेरे पास
मैंही वक्त के पीछे भागता रहा
और कत्ल करता रहा
अपनी खुशियों का
भावनाओं का
दोस्ती का
प्यार का
अब मैंअकेला हो गया हूं
इस वक्त की मार से
अब तो बस एक कत्ल और बाकी है
इस वक्त का
जिसने मुझसे सब कुछ छीन लिया
करूंगाइसका भी कत्ल करूंगा
वक्त आने पर?????


No comments: